सुल्तान गढ़ जलप्रपात
![]() |
सुल्तान गढ़ जलप्रपात |
शिवपुरी जिये की उत्तरी सीमा के करीब जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ए. बी. रोड से लगभग 2 किलोमीटर अंदर स्थित यह मनोरम जलप्रपात अपने ढंग का एक अनूठा सौंदर्य स्थल है।
सुन्दर हरे भरे पेड़ों से आच्छादित विंध्याचल की पर्वत श्रेणियाँ इस प्राकर्तिक जलप्रपात को सुन्दरतम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।
यहां पार्वती नदी ऊँचाई से एक गहरी और विस्तृत घाटी में गिरती है जो अत्यंत ही मनोरम दृश्य उपस्थित करती है।
No comments:
Post a Comment