दोस्तों,
शिवपुरी के इतिहास, भूगोल, पर्यटन, सामाजिक परिवेश और प्रामाणिक आंकड़ो को अपने आप में समेट कर इस ब्लॉग myshivpuri.in के रूप में आपके सामने लाया हूँ।
शिवपुरी के बारे में इंटरनेट पर कहीं भी विस्तृत जानकारी देखने को नहीं मिलती है और न इसके बारे में किसी ने कोई सार्थक प्रयास किया है यही कारण है कि अनेक जिज्ञासु, शोधार्थी तथा छात्र तमाम कठिनाइयों और परेशानियों के बीच जिले की जानकारी छुटपुट रूप से एकत्र कर अपने उद्देश्ययों की पूर्ति करते रहते हैं।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग के माध्यम से जिले की अधिकाधिक जानकारी प्रामाणिक रूप से देने का प्रयास किया गया है।
यह ब्लॉग (blog) आप सबके लिए लाभकारी हो, इसी शुभकामना के साथ!
आपका ही
- सुमित लोधी
You can Contact us here ~ myshivpuri24@gmail.com
No comments:
Post a Comment